सबसे बड़ा हाट स्पाट लखनऊ सदर के करीबी क्षत्रों में वाणिज्यकर के असिस्टेंट कमिशनर ने सभी दुकानों पर उपलबध कराए सैनेटाइजर!


लखनऊ उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े हॉट स्पाट बन चुके सदर इलाके से सटे कैंट रोड स्थित पुरानाकिला, उदयगंज,सदर ,मुरलीनगर बाजार में अब किराना व थोक दुकानदार सीधे नोटों को हाथ से नहीं ले सकेंगे। दुकानदारों को सख्त हिदायत दी गई है कि वो डलिया में नोट लेंगे। हाथों में ग्लवस पहनेंगे और मास्क लगाएंगे। दुकानदार लिस्ट नहीं छूएगा मोबाइल से फोटो खींचकर या व्हाट्सएप पर लिस्ट मंगवाएंगे। वाणिज्यकर के असिस्टेंट कमिशनर सेक्टर आठ प्रदीप पटेल ने दुकानदारों से कहा कि हाथों से कोई नोट नहीं लेगा। उसको बालटी में रखकर सैनेटाइज करेंगे फिर घंटे भर बाद गड्डी बनाएंगे।सभी किराना व थोक दुकानों पर उपलब्ध कराए सैनेटाइजरवाणिज्यकर के असिस्टेंट कमिशनर प्रदीप पटेल ने अपने प्रयासों से इन बाजारों की थोक डीलर के माध्यम से बड़ी मात्रा में किराना और थोक सभी दुकानों पर सैनेटाइजर उपलब्ध करा दिये हैं। 100 एमएल का सैनेटाइजर 35 रुपये में दिया है। किराना की दुकानों पर पांच-पांच लीटर सैनेटाइजर रखवाए हैं। पांच सौ एमएल वाले 160 रुपए में उपलब्ध करा दिये हैं। उन्होंने सदर जाने वाले मार्ग पर पुलिसकर्मियों को भी स्वयं के प्रयास से सैनेटाइजर उपलब्ध कराए हैं। असिस्टेंट कमिशनर चार दिनों में गरीबों को 700 थ्री लेयर वाले मास्क भी स्वयं के प्रयास से मुहैया कराए।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मिर्च की फसल में पत्ती मरोड़ रोग व निदान

ब्राह्मण वंशावली

ब्रिटिश काल में भारत में किसानों की दशा