सरकार कराएगी 50 करोड़ लोगों की मुफ्त में कोरोना की जांच और इलाज !
कोविड -19 महामारी से जंग में केंद्र सरकार ने कहा है कि कोरोना वायरस संक्रमण की जांच और इलाज आयुष्मान भारत - प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत किया जाएगा. इसके पहले से ही सरकारी अस्पतालों में कोविड-19 की जांच और इलाज मुफ्त में किया जा रहा है. अब सरकार की इस योजना के तहत आने वाले 50 करोड़ से अधिक आबादी प्राइवेट लैब्स के जरिए भी कोविड-19 की फ्री टेस्टिंग करा सकेगी. इस योजना के तहत आने वाले अस्पतालों में कोविड-19 की टेस्टिंग और ट्रीटमेंट बिल्कुल मुफ्त होगी.
AB_PM JAY के तहत सूचिबद्ध अस्पताल अपने स्तर पर टेस्टिंग सुविधा का लाभ दे सकते हैं. उनके पास किसी अधिकृत टेस्टिंग फैसिलिटी की मदद लेने का भी विकल्प होगा. कोविड19 की टेस्टिंग इंडियन काउंसिल फॉर मेडिकल रिसर्च (आई. सी .एम. आर. ) के तहत ही होगा।
सभी अधिकृत प्राइवेट लैब्स को ICMR के प्रोटोकॉल को फॉलो करना अनिवार्य होगा. इसी प्रकार प्राइवेट अस्पतालों में भी कोविड-19 की ट्रीटमेंट भी योजना के तहत आएगा।