सीतापुर में खैराबाद पूरा कस्बा सीज, सलाम के मकान में रह रहे 10 बांग्लादेशी !


सीतापुर में पूरा कस्बा खैराबाद सीज किया गया नगर क्षेत्र के मोहल्ला अर्जुन पुर में सलाम के मकान में रह रहे 10 बांग्लादेशी व दो महाराष्ट्र के लोगों में कल सात बांग्लादेशी व एक महाराष्ट्रीयन कोरोनावायरस पाजिटिव पाया गया जिससे कि प्रशासन ने रातों-रात पूरे खैराबाद को सीज कर दिया है तथा पुलिस चप्पे-चप्पे पर तैनात कर दी गई है किसी को भी घर से निकलने की इजाजत नहीं है तथा ऐलान कराया गया है यदि कोई बाइक सवार निकला तो उसकी बाइक सीज कर दी जाएगी तथा यदि कोई दुकानें खुली पाई गई तो तत्काल सीज कर दी जाएंगी।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ब्राह्मण वंशावली

मिर्च की फसल में पत्ती मरोड़ रोग व निदान

ब्रिटिश काल में भारत में किसानों की दशा