सीतापुर पिसावां 14 लोग क्वारेंटाइन सेंटर छोड़कर पहुंचे अपने घर !
सीतापुर पिसावां स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही उजागर बाहर से आए 14 लोग स्कूल छोड़कर घर पहुंचे क्वारेंटाइन सेंटर छोड़कर अपने घर पहुंचे लोग पिसावां ब्लाक के फरीदपुर गांव का मामला कोरोना को लेकर सजग नहीं महोली प्रशासन। इन लोगों को न तो अपनी चिंता और न ही अपने घर परिवार की देश और प्रदेश की बात करना तो बेमानी होगीं। जबकि इन्हें पास के ही एक स्कूल में गया था।