तीन लाख नए राशन कार्डधारकों को हर हाल में राशन वितरण करवाऍ -प्रमुख सचिव खाद्य एवं रसद


  प्रमुख सचिव खाद्य एवं रसद ने समस्त जिलों के डिस्टिक कोवडीनेटर , जिला आपूर्ति  अधिकारी ( DSO) से विडिओ  कॉन्फ़्रेनिंग के माध्यम से वार्ता कर समस्त दिव्यांगजन,निशक्त जनो, अंतयोदय कार्डधारकों, तथा करोना की विषम परिस्थितियों में बनाए गए ३ लाख नए राशन कार्डों में हर हाल में राशन वितरण करवाने के निर्देश किए। साथ उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि खाद्यान्न की कालाबाज़ारी अथवा घटतौली की शिकायत की पुष्टि होने पर प्राथमिकी  हर हाल में दर्ज की जाएगी। विडिओ  कॉन्फ़्रेनिंग में आयुक्त खाद्य रसद तथा अपर आयुक्त खाद्य भी उपस्थित रहे। खाद्य विभाग द्वारा 2.5 लाख परिवारों के 9 लाख लोगों को लगभग 4545 MT निशुल्क चावल वितरण किया गया। अभी रात्रि 9 बजे तक वितरण जारी रहेगा।  दिनांक 15 तारीख़ से प्रधानमंत्री ग़रीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत निशुल्क वितरण शुरू किया गया था। जिसमें सभी कार्डधारकों को उनके राशन कार्ड में दर्ज सदस्यों के आधार पर प्रति व्यक्ति 5 किलो चावल नि:शुल्क दिया जा रहा है। समस्त 3.55 करोड़ लाभार्थियों को निशुल्क वितरण सम्बंधी सन्देश भेजे गए है। 15 अप्रैल से अब तक प्रधानमंत्री ग़रीब कल्याण अन्न योजना के तहत कुल 3.55 करोड़ लाभार्थी परिवारों में से 3.18 करोड़ कार्डधारकों के 13.23 करोड़ लोगो को 6.61 लाख MT राशन (चावल) दिया जा चुका है। अब तक कुल लक्ष्य का 93.15 प्रतिशत वितरण रहा। करोना की विषम परिस्थितियों को ध्यान में रखकर अब तक क़रीब 3 लाख नए राशन कार्ड बनाए गए ताकि मजदूर/नरेगा श्रमिक तथा अन्य ज़रूरतमंद को राशन मिल सके। इन सबको भी राशन 15 अप्रैल से मिल रहा है।   दिव्यांग/निशक्त जनों तथा हाट्स्पाट में कम्प्लीट लाक्डाउन की स्थिति में राशन की होम डिलिव्री की जा रही है। अब तक 7798 दिव्यांग/निशक्त जनों को राशन की होम डिलिव्री की गई है। कोई भी लाभार्थी केवल अपना राशन कार्ड संख्या बताकर किसी भी उचित दर दुकान से निशुल्क राशन (चावल) ले सकता है।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मिर्च की फसल में पत्ती मरोड़ रोग व निदान

ब्राह्मण वंशावली

ब्रिटिश काल में भारत में किसानों की दशा