उन्नाव अराजकतत्व ने रात भर मचाया उत्पात!


घर की छत से जमकर किया ईंट पथराव ,सैकड़ो की संख्या में मोहल्लेवालों रहे मौजूद,लॉकडाउन की उड़ी जमकर धज्जियां, वीडियो वायरल,सूचना पर पहुंचे दरोगा रामजीत ने दिया आरोपी का साथ,कार्यवाई करने के बजाए आरोपी के परिजनों से बातचीत कर वापस लौटे दरोगा,दरोगा के जाते ही फिर किया पथराव मोहल्ले वाले फिर एक इकट्ठा पीआरवी को बार बार किया जाता रहा फोन, छत से चढ़ पुलिस को चिढ़ाता रहा दबंग,सदर कोतवाली के पीडी नगर मोहल्ले का मामला।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ब्राह्मण वंशावली

मिर्च की फसल में पत्ती मरोड़ रोग व निदान

ब्रिटिश काल में भारत में किसानों की दशा