उन्नाव,कन्नौज, संतकबीरनगर, और मैनपुरी, 4 जिलों के कप्तानों और अफसरों को अल्टीमेटम!

लाॅक डाउन के पालन में लापरवाही बरतने वाले 4 जिलों के कप्तान और अफसरो को अल्टीमेटम उन्नाव,कन्नौज, संतकबीरनगर, और मैनपुरी में हाॅट- स्पाट पर लाॅक डाउन के पालन में लापरवाही Dgp ने जिला कप्तानों के साथ रेंज और जोन के अफसरो को दिया सख्ती के आदेश लाॅक डाउन का पालन कड़ाई से कराया जाए ।जिले की सभी फायर ब्रिगेड को  अलग- अलग  क्षेत्रों  में  भेज कर सेनेटाइज  कराया जाए हाॅट- स्पाट वाले इलाकों में किसी को निकालने पर मनाही  हाॅट- स्पाटमें रहने वाले को एम्बुलेन्स की जरूरत एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेन्स का हो इस्तेमाल डीजीपी ने लापरवाही बरतने वाले जिलों को किया सजग


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ब्राह्मण वंशावली

मिर्च की फसल में पत्ती मरोड़ रोग व निदान

ब्रिटिश काल में भारत में किसानों की दशा