उत्तर प्रदेश में 34,285 लोगों के सैम्पल टेस्ट में 32,991 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव - श्री अमित मोहन प्रसाद
प्रमुख सचिव स्वास्थ्य श्री अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश के 09 जनपद कोरोना संक्रमण शून्य हो गये हैं। प्रदेश के 53 जिलों से अब तक 1294 कोरोना पाॅजिटिव के मामले सामने आए हैं, जिसमें से 1134 मामले एक्टिव हैं। अब तक 140 मरीज पूरी तरह से उपचारित हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 15 टेस्टिंग लैब क्रियाशीलहैं । उन्होंने बताया कि कल 3039 सैम्पल टेस्टिंग हेतु भेजे गये, जिसमें से 2800 सैम्पल टेस्ट किये गये। अब तक 34,285 लोगों के सैम्पल टेस्ट किये गये जिसमें से 32,991 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। 1,242 लोगों को आइसोलेशन वार्ड में तथा 10800 लोगों को फैसिलिटी क्वारेंटाइन में रखा गया है।