उत्तर प्रदेश में कोरोना पाॅजिटिव की संख्या 342 हुई, लखनऊ के दो और इलाके किए गए सील !
लखनऊ उत्तर प्रदेश में बढ़ती ही जा रही है कोरोना मरीजों की संख्या। शाम 4 बजे से 28 और कोरोना पाॅजिटिव पाए गए। शाम 4 बजे सरकारी प्रेस कांफ्रेंस में पाॅजिटिव की संख्या 314 बताई गई थी, अब पाॅजिटिव संख्या 342 हुई, इनमें 172 मरीज तब्लीगी जमात से जुड़े हुए हैं। इस बीच नए कोरोना पाॅजिटिव मिलने से राजधानी लखनऊ के मुतक्कीपुर एवं अकबरी गेट इलाके को सील कर दिया गया है।