उत्तर प्रदेश सचिवालय केएस.ए.डी. लेखा अनुभाग में लगी आग, दर्जनों फाइलें जलीं !


     लखनऊ, एस.ए.डी. लेखा अनुभाग 12 में शॉर्ट सर्किट से लगी आग। शार्ट सर्किट से लगी आग में 2 दर्जन से अधिक फाइल जलकर हुईं राख,फर्नीचर भी जला। सुरक्षाकर्मियों ने मशक्कत कर बुझाई आग।  जानकारी मिलते ही सचिवालय की फायर यूनिट ने समय रहते बड़ा नुक्सान होने से बचा लिया। इस अनुभाग में सचिवालय के चतुर्थ श्रेणी कर्मियों का लेखा संबंधी कार्य देखा जाता है।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ब्राह्मण वंशावली

मिर्च की फसल में पत्ती मरोड़ रोग व निदान

ब्रिटिश काल में भारत में किसानों की दशा