वाणिज्यकर की 22 टीमो द्वारा आवस्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित कर वस्तुओं के दामों पर किया गया  नियंत्रण -प्रदीप पटेल ,असिस्टेंट कमिश्नर वाणिज्यक

 जिलाधिकारी महोदय द्वारा निर्धारित रेट लिस्ट दुकानों पर लगवाकर  उपभोक्ताओं को निर्धारित उचित मूल्य पर  आवस्यक वस्तुओं की अबाध  आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है । वाणिज्य कर विभाग लखनऊ द्वारा लॉक डाउन लागू होने के बाद से अपने सभी राजपत्रित अधिकारियों को लगाकर आवस्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित कर करके उनके मूल्यों पर नियंत्रित कर दिया है। 
थोक विक्रेताओं तक माल की आपूर्ति सुनिश्चित कर उसे रिटेलर तक पहुंच सुनिश्चित करके उपभोक्ताओं को उनके घर के 200 से 300 मीटर दूरी पर या होम डिलिवरी के माध्यम से आवस्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित की गई है ।थोक विक्रेताओं से बात करके आवस्यक वस्तुओं के दामों को लॉक डाउन के पहले के दामों पर रिटेलर को देने के लिए कहा गया ।  किराना समान ,खाद्यान्न ,खादय तेल व आटा ,चीनी ,चाय  के थोक डीलरों जो अधिकांशतः पाण्डेगंज , गणेशगंज, फतेहगंज, अमीनाबाद ,आलमबाग , मुरलीनगर आदि से बात करके फुटकर विक्रेताओं को सही थोक मूल्यपर माल देने के निर्देश दिए गए ।आटा मिल मालिकों से बात करके आटा का थोक मूल्य 1200-1250 तक (50kg की बोरी) कराया गया। अब स्थानीय बाज़ारों में खुला आटा 25 -30 रुपया में मिल रहा हैं। चीनी के भी थोक दाम 200 रूपया तक कम कराये गये। खाद्य तेल के थोक विक्रेताओं जिनकी अधिक थोक मूल्य लेने की शिकायत फुटकर विक्रेताओं ने की थी ,को सही थोक रेट पर खाद्य तेल देने के लिए कड़ी  चेतावनी देते हुए सुधार करने के निर्देश दिए गए। जिला प्रशासन व विभाग का उद्देश्य लॉक डाउन के दौरान किसी को आवस्यक वस्तुएं घर पर ही होम  डिलीवरी के माध्यम से मिल जाएं,या घर के समीप ही दिलाया जा रहा है ।जिससे लोग घर से बाहर अनावश्यक रूप से न निकलें । लॉक डाउन का पूरा अनुपालन सुनिश्चित हो सके ।
 आवस्यक वस्तुओं की अबाध आपूर्ति हेतु स्थानीय पुलिस का भी सहयोग लिया जा रहा  है ।थोक बाजार से स्थानीय बाजार में दुकानों में माल लाने व उसे लेने जाने हेतु व घर से दुकान आने जाने के लिए डीलरों को विभाग द्वारा जिलाप्रशासन से पास  विक्रेताओं को वितरित कर दिए गए हैं और अब ई पास बन रहे हैं  । अब लगभग पूरे शहर में सभी आवश्यक वस्तुओं की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता है विक्रेताओं व उपभोक्ताओं को उचित मूल्य पर समान मिल जा रहीं हैं। छोटी मोटी शिकायतें जो मिल रही हैं ,उनका तत्काल निराकरण कराया भी जा रहा है।
  जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन से समन्वयन हेतु वाणिज्यकर विभाग से ज्वाइंट कमिश्नर श्री बृजेश मिश्रा नोडल अधिकारी के रूप में  नामित हैं उनके द्वारा प्रतिदिन विभागीय कार्यालय में बैठ कर व  जिलाप्रशासन से मिलकर उचित कार्यवाही भी करायी जा रही है ।जिलाप्रशासन व सभी वाणिज्यकर विभाग की 22 प्रवर्तन टीमो के  अधिकारियों का एक वाट्सएप ग्रुप बनाया गया है,जिस पास सभी आवश्यक दिशानिर्देश व सूचनाएं ,शिकायतें शेयर की जा रही हैं । 60 -70 बाजारों में रोज अधिकारी भ्रमण कर आवस्यक वस्तुओं की नियंत्रित मूल्य पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए आपूर्ति सुनिश्चित करा रहे हैं ।


डिप्टी कमिश्नर श्री आर एन त्रिपाठी व असिस्टेंट कमिश्नर प्रदीप पटेल द्वारा गणेशगंज फतेहगंज, न्यू मेडिसिन मार्केट नयागांव अमीनाबाद ,हुसैनगंज ,मुरलीधर ,उदयगंज    आदि बाजारों के भ्रमण किया गया। सभी आवस्यक वस्तुओं का  पर्याप्त मात्रा में स्टॉक  पाया गया ।सभी जगह स्थिति सामान्य पायी गयी । मुरली नगर में स्थानीय पुलिस चौकी प्रभारी श्री धर्मराज सिंह के साथ किराना आदि की दुकान का संयुक्त निरीक्षण भी किया गया । विक्रेताओं को आवस्यक दिशा निर्देश दिए गये ।



इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ब्राह्मण वंशावली

मिर्च की फसल में पत्ती मरोड़ रोग व निदान

ब्रिटिश काल में भारत में किसानों की दशा