वाराणसी गंगापुर में 3 अप्रैल को मृत व्यवसायी परिवार के दो सदस्यों का टेस्ट पॉजिटिव!
वाराणसी गंगापुर में 3 अप्रैल को मृत व्यवसायी परिवार के दो सदस्यों का टेस्ट पॉजिटिव आया है। एक मृतक की 52 वर्षीय पत्नी है। दूसरी मृतक के पुत्र की 26 वर्षीय पत्नी हैं। दोनो सास बहू को DDU आइसोलेशन के लिए लाया जा रहा है। मृतक और उनका पुत्र दोनो की कोलकाता एक दिन के लिए गए थे। पुत्र के खांसी हुई थी जो ठीक हो गई। उसका टेस्ट नेगेटिव आया है