वाराणसी में 279 पुलिस कर्मियों का थर्मल स्कैनिंग एवं स्वास्थ्य परीक्षण किया गया
सिगरा थाना, दशाश्वमेध थाना, लल्लापुर पुलिस चौकी, नगर निगम पुलिस चौकी एवं फैन्टम दस्ता के 139 सहित भेलूपुर थाना के 94 तथा हॉट स्पाट क्षेत्र मदनपुरा एवं पाण्डेय हवेली में ड्यूटी पर तैनात 46 सहित कुल 279 पुलिस कर्मियों का थर्मल स्कैनिंग एवं स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। पितरकुण्डा क्षेत्र में पाजीटिव केस पाये जाने पर उस व्यक्ति के घर के 12 सदस्यों तथा उसके सम्पर्क में आने वाले 01 व्यक्ति, इस प्रकार कुल 13 व्यक्तियों का नमूना संग्रह कर कोरोना जॉच हेतु माइक्रोबायलाजी विभाग बी0एच0यू0 में भेजा गया।
जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 वी0बी0िंसंह एवं अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 संजय राय की उपस्थिति में रविवार को सिगरा थाना, दशाश्वमेध थाना, लल्लापुर पुलिस चौकी, नगर निगम पुलिस चौकी एवं फैन्टम दस्ता के 139 पुलिस कर्मियों का थर्मल स्कैनिंग एवं स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा सामान्य उपचारार्थ दवा भी दी गयी। थर्मल स्कैनिंग एवं स्वास्थ्य परीक्षण डा0 क्षितिज तिवारी एवं डा0 सौम्या नवल के नेतृत्व में चिकित्सकीय टीम द्वारा किया गया। डा0पीयूष राय एवं डा0 यतीशभुवन पाठक के नेतृत्व में चिकित्सकीय दल द्वारा भेलूपुर थाना के 94 पुलिस कर्मियों तथा हॉट स्पाट क्षेत्र मदनपुरा एवं पाण्डेय हवेली में ड्यूटी पर तैनात 46 पुलिस कर्मियों का थर्मल स्कैनिंग एवं स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जिलाधिकारी ने बताया कि पुलिस कर्मियों का थर्मल स्कैनिंग एवं स्वास्थ्य परीक्षण एहतियात की दृष्टि से कराया जा रहा है, आवश्यकतानुसार उनका स्वास्थ्य परीक्षण होता रहेगा। पितरकुण्डा क्षेत्र में पाजीटिव केस पाये जाने पर उस व्यक्ति के घर के 12 सदस्यों तथा उसके सम्पर्क में आने वाले 01 व्यक्ति, इस प्रकार कुल 13 व्यक्तियों का नमूना संग्रह कर जॉच हेतु माइक्रोबायलाजी विभाग बी0एच0यू0 में भेजा गया। नमूना संग्रह का कार्य डा0 सौम्या नवल के नेतृत्व में चिकित्सकीय दल द्वारा किया गया।
मोबाइल वार्ड फ्लू क्लीनिक/डोर स्टेप स्क्रीनिंग चिकित्सकीय दल के माध्यम से वाराणसी शहरी क्षेत्र के 38 चिकित्सीय टीमों द्वारा विभिन्न वार्डो में आज 6274 मरीज देखे गये। जिसमें आज 110 सामान्य सर्दी, जुकाम, बुखार के लक्षण वाले रोगी पाये गये। आज 02 संदिग्ध व्यक्तियों को जॉच हेतु संदर्भित किया गया। उल्लेखनीय है कि लॉक डाउन की स्थिति में मरीजों को हो रही असुविधा को देखते हुये शहरी क्षेत्र के विभिन्न वार्डो में मोबाईल फ्लू क्लीनिक/डोर स्टेप स्क्रीनिंग के माध्यम से क्षेत्रवासियों को चिकित्सकीय सेवाएं उनके क्षेत्र में ही प्रदान की जा रही है। इन मोबाईल वार्ड फ्लू कलीनिकों के बारे में जनसमुदाय तक आवश्यक जानकारी पहुॅचाने के लिये प्रचार वाहन भी लगाये गये है। जिसमें साउण्ड सिस्टम के द्वारा लोगों को मोबाईल क्लीनिक/डोर स्टेप स्क्रीनिंग के बारे में जानकारी दी जा रही है। इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्र के 08 ब्लाकों में विलेज फ्लू क्लीनिक/डोर स्टेप स्क्रीनिंग चिकित्सकीय दल का संचालन किया जा रहा है जिसमें 16 चिकित्सकीय टीमों द्वारा आज 844 मरीजों की स्क्रीनिंग की गयी है। ग्रामीण क्षेत्रों से आज 239 सामान्य सर्दी, जुकाम, बुखार के लक्षण वाले रोगी पाये गये। आज 16 संदिग्ध व्यक्तियों को जॉच हेतु संदर्भित किया गया। वाराणसी जनपद के क्षेत्रान्तर्गत आज 7298 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग की गयी। अब तक एल0बी0एस0 एयरपोर्ट, बाबतपुर, रेलवे स्टेशन, होटल, लॉज, मठों, आश्रमों, शहरी एवं ग्रामीण विभिन्न स्थानों तथा विदेशी यात्रियों, सहित कुल 240709 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग की गयी है। वर्तमान में विभिन्न सरकारी सेन्टरों पर सरकारी कोरोनटाइन में 328 व्यक्ति है। वर्तमान में पं0 दीन दयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय के मेडिकल कोरोनटाइन में कोई भी व्यक्ति भर्ती नहीं है, सर सुन्दर लाल चिकित्सालय बी0एच0यू0 के मेडिकल कोरोनटाइन में 19, ई0एस0आई0 चिकित्सालय के मेडिकल कोरोनटाइन में 04 व्यक्ति तथा आर0एफ0पी0टी0 सी0 के मेडिकल कोरोनटाइन 26 व्यक्ति भर्ती है। पं0 दीन दयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय के आइसोलेसन वार्ड में 24 कोरोना पाजीटिव मरीज भर्ती है। सर सुन्दर लाल चिकित्सालय बी0एच0यू0 के आइसोलेसन वार्ड में 01 पाजीटिव रोगी भर्ती है।माइक्रोबायोलाजी विभाग बी0एच0यू0 में वाराणसी जनपद के अब तक कुल 1974 नमूने जांच के लिए भेजे गये है। 34 नमूने कोरोना पाजीटिव पाये गये, जिनमें से 08 अब निगेटिव हो गये है। 1471 नमूने निगेटिव पाये गये है, 469 नमूनों के परिणाम आने शेष है। संदिग्ध मरीजों के लिये पं0 दीन दयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय में आठ-आठ घण्टों के तीन सिफ्ट में 24 घण्टे ओ0पी0डी0 संचालित की जा रही है जिसमें जॉच एवं परामर्श दिये जा रहे है। जनपद के अन्य राजकीय चिकित्सालयों में फ्लू के लिये अलग से कक्ष अथवा कार्नर स्थापित करते हुये अलग से ओ0पी0डी0 संचालित की जा रही है। आज स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम एवं अग्निशमन विभाग द्वारा शहर के विभिन्न हिस्सों में हाइपो क्लोराइड, ब्लीचिंग एवं एण्टीलार्वा का छिड़काव किया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा आज 12 स्थानों पर एण्टीलार्वा स्प्रे, 31 स्थानों पर सोडियम हाइपोक्लोराइड स्प्रे तथा 01 क्षेत्र में फॉगिंग कराया गया। अब तक 932 स्थानों पर एण्टीलार्वा स्प्रे, 1065 स्थानों पर सोडियम हाइपोक्लोराइड स्प्रे तथा 55 स्थानों पर फॉगिंग करायी गयी है। सार्वजनिक स्थानों, चौराहों पर माईकिंग द्वारा जन सामान्य को क्या करें-क्या ना करें की जानकारी दी जा रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में भी एण्टी लार्वा स्प्रे एवं ब्लीचिंग छिड़काव के साथ-साथ आशा एवं ए0एन0एम0 द्वारा क्या करें -क्या न करें ! की जानकारी दी जा रही है। स्वास्थ्य केन्द्रों के साथ नगर निगम, पंचायत विभाग, एवं नागरिक सुरक्षा विभाग इत्यादि विभागों द्वारा जनसामान्य को आवश्यक जानकारी एवं सहायता प्रदान की जा रही है। शहर के सार्वजनिक चौराहों पर स्थापित डिस्प्ले तथा सरकारी वाहनों मे लगे साउण्ड हेलर के माध्यम से आवश्यक जानकारी दी जा रही है। सरकारी स्वास्थ्य केन्द्रों पर हेल्प डेस्क स्थापित किये गये है, जिनके माध्यम से बाहर से आये हुये व्यक्तियों तथा उनके परिजनों को सीधे तथा दूरभाष के माध्यम से सहायता तथा आवश्यक जानकारी दी जा रही है। हेल्प डेस्क के दूरभाष के माध्यम से आशा कार्यकर्तियों से उनके क्षेत्रवासियों के स्वास्थ्य की स्थिति सहित ग्राम में साफ-सफाई, विसंक्रमण, एण्टी लार्वा का छिड़काव, बाहर से आने वाले व्यक्तियों, अधिक दिन से बुखार, खॉसी एवं सॉस लेने में तकलीफ इत्यादि मिलते जुलते लक्षणों की जानकारी ली जा रही है।