590 ट्रेनों से लगभग 7.60 लाख प्रवासी कामगार एवं श्रमिक पहुंचे  अपने-अपने घर 


उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह एवं सूचना ने बताया कि देश में सबसे अधिक प्रवासी कामगार उत्तर प्रदेश में आये हैं। प्रदेश में पिछले एक सप्ताह में 590 ट्रेन  के माध्यम से लगभग 7.60 लाख प्रवासी कामगार एवं श्रमिक आये हैं। उन्होंने बताया कि गोरखपुर में अब तक 95 ट्रेन से 1,13,086 कामगार एवं श्रमिक आये हैं। लखनऊ में 52 ट्रेन के माध्यम से 65,313 लोग आए हैं। वाराणसी में 29, आगरा में 10, कानपुर में 12, जौनपुर में 39, बरेली में 08, बलिया में 19, प्रयागराज में 31, रायबरेली में 08, प्रतापगढ़ में 20, अमेठी में 12, मऊ में 12, कन्नौज में 02, गाजीपुर में 05, अयोध्या में 20, गोण्डा में 44, ट्रेन , उन्नाव में 20, बस्ती में 25 ट्रेन जबकि आजमगढ़ में 16 ट्रेन आ चुकी हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में गुजरात से 275 ट्रेन से 3,75,029 लोग, महाराष्ट्र से 140 ट्रेन से 1,74,449 लोग, पंजाब से 101 टेªन से 1,15,117 लोग आ चुके हैं। तेलंगाना से 07, केरल से 07, तमिलनाडु से 05, आन्ध्र प्रदेश से 02, मध्य प्रदेश से 02, राजस्थान से 17, गोवा से 03 ट्रेन प्रवासी कामगारों,श्रमिकों को लेकर प्रदेश में आ चुकी हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कहीं भी, किसी भी जनपद में कोई पैदल यात्रा न करे। प्रवासी कामगार,श्रमिक स्वयं तथा अपने परिवार को जोखिम में डालकर पैदल अथवा अवैध व असुरक्षित वाहन से घर के लिए यात्रा न करें। सरकार समस्त प्रवासी श्रमिकों,कामगारों के लिए सुरक्षित यात्रा हेतु पर्याप्त बस एवं टेªन की व्यवस्था कर रही है।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ब्राह्मण वंशावली

मिर्च की फसल में पत्ती मरोड़ रोग व निदान

ब्रिटिश काल में भारत में किसानों की दशा