847 श्रमिक स्पेशल ट्रेन से पहुंचे लखनऊ
लखनऊ पहुंचे श्रमिकों को उनके जिलों में पहुंचाने के लिए लगाई गई बसें। उत्तर प्रदेश सरकार ने चारबाग स्टेशन पर बसों से जिलों में पहुंचाने का किया इंतजाम। बसों को सैनिटाइज कर बैठाए जा रहे यात्री. 31 बसों से सिद्धार्थनगर, श्रावस्ती, कन्नौज, बहराइच के लिए भेजे जाएंगे लोग। श्रमिक स्पेशल ट्रेन से लखनऊ पहुंचे 847 यात्री।