आम के बागों में त्राहि-त्राहि


तूफान ने बर्बाद की 40 प्रतिशत आम की फसल------
लखनऊ महिलाबाद, लगातार मौसम में हो रहे नाटकीय बदलाव और तेज तूफानी हवाई के चलते किसान तो परेशान थे ही अब आम के बागों को भी खतरा होने लगा है, आपको बता दे कि आज आये भयंकर तूफान में मैदानी इलाकों में काफी तबाही मचाई है 
 महिलाबाद के संवाददाता की खबर के अनुसार तेज आंधी और बारिश की वजह से पेड़ों पर लगे कच्चे आम काफी मात्रा में गिरकर खराब हो गये हैं जिसका सीधा असर आम पड़ पड़ेगा। आम बागान के मालिकों के मन में दशहत सी बैठ गयी है कि कहीं अभी और आंधी तूफान न आ जाये जिससे की इस बार का आम का पूरा सीजन ही नष्ट न जाए।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मिर्च की फसल में पत्ती मरोड़ रोग व निदान

ब्राह्मण वंशावली

ब्रिटिश काल में भारत में किसानों की दशा