अब तक प्रदेश के समस्त जनपदों में 1,61,175 ली. अवैध मदिरा जब्त


प्रमुख सचिव, आबकारी विभाग श्री संजय आर. भूसरेड्डी ने बताया कि अवैध मदिरा के व्यापार को रोकने के लिए प्रदेश में दिनांक 25.03.2020 से निरन्तर विशेष प्रवर्तन अभियान चलाये जाने के विस्तृत निर्देश जनपदीय अधिकारी को निर्गत किये गये। 

उक्त अभियान के दौरान दिनांक 25.03.2020 से 03.05.2020 तक प्रदेश के समस्त जनपदों में 6,264 अभियोग पकड़े गये एवं 1,61,175 ली. अवैध मदिरा जब्त की गयी है। अवैध मदिरा के कारोबार में संलिप्त 898 व्यक्तियों को जेल भेजा गया तथा 63 वाहन भी जब्त किये गये है। पकड़े गये अपराधियों एवं जब्त किये गये वाहनों के के विरूद्ध आबकारी अधिनियम एवं भारतीय दण्ड संहिता तथा मोटर व्हेकिल एक्ट की संगत धाराओं के अंतर्गत अभियोज पंजीकृत किये गये।

प्रमुख सचिव, आबकारी श्री संजय आर. भूसरेड्डी द्वारा यह भी बतया गया कि प्रदेश में अवैध मदिरा के कारोबार को पूर्ण रूप से नियंत्रित करने के लिए विभाग को अनवरत अभियान चलाने तथा अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री, परिवहन एवं तस्करी को किसी भी स्थिति में शत-प्रतिशत नियंत्रित करने के निर्देश दिये गये हैं।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ब्राह्मण वंशावली

मिर्च की फसल में पत्ती मरोड़ रोग व निदान

ब्रिटिश काल में भारत में किसानों की दशा