गोमतीनगर में युवक की बल्ली से पीट-पीट कर हत्या
लखनऊ, गोमतीनगर थाना क्षेत्र में युवक की पीट-पीटकर हत्या, कौशलपुरी चौकी के अन्तर्गत शारदा टिंबर के पास रोहित राजपूत नामक युवक की पीट-पीट कर की गई हत्या। चार-पांच लोगों ने बल्ली से पीट-पीट कर रोहित को उतारा मौत के घाट।
रोहित उर्फ अजगर गड़ेरियन पुरवा निवासी महावीर का पुत्र बताया जा रहा। शारदा टिंबर के पास सिर पर छोटी बल्ली (डंडे) से किया गया वार। लोहिया अस्पताल में डाक्टरों ने मृत घोषित किया। पुलिस मौके पर।