जनपद सीतापुर में 17 मई तक कोई छूट नहीं

लाॅकडाउन-3, सीतापुर में 17 मई तक कोई छूट नहीं ,नहीं खुलेंगी शराब, पान, सैलून, स्टेशनरी, इलेक्ट्राॅनिक, मोबाइल रिपेयरिंग की दुकानें। साइकिल रिक्शा, ई-रिक्शा सहित सभी सवारी ढोने वाले वाहन भी प्रतिबंधित। राज्य सरकार की गाईडलाइन से इतर है सीतापुर प्रशासन का फैसला।जिले में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए डीएम, एसपी ने लिया निर्णय रियायत के नाम पर गली मोहल्लों के भीतर सब्जी दूध किराना की दुकानें शाम 5:00 बजे तक खोलने की अनुमति। मुख्य बाजार में किसी तरह की कोई दुकानें नहीं खोली जाएंगी। रेड जोन से हाल ही में ऑरेंज जोन में शामिल हुआ है सीतापुर। प्रशासन ने एहतियात के तौर पर लिए हैं फैसले। 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मिर्च की फसल में पत्ती मरोड़ रोग व निदान

ब्राह्मण वंशावली

ब्रिटिश काल में भारत में किसानों की दशा