लखनऊ में ऑन लाइन मछली बिक्री शुरू
लखनऊ नगर के मछली उपभोक्ताओं के लिए आन लाइन मछली बिक्री की सुविधा प्रारम्भ हो गयी है। मत्स्य विभाग और राष्ट्रीय मात्स्यिकी विकास बोर्ड, हैदराबाद द्वारा निजी क्षेत्र में बाराबीरवा, कानपुर रोड, पिकेडली होटल के निकट स्थापित फिश गैलेक्सी से यह सुविधा जोमैटो ऐप् के माध्यम से लाइन बुकिंग पर दी जाएगी। यहां पर रोहू,कतला, नैन और बासा प्रजाति की मछलियां बिक्री पर उपलब्ध होंगी।