नहीं हुआ दीदार-ऐ चाँद,ईद सोमवार को
नहीं हुआ चाँद का दीदार, सोमवार को मनाई जाएगी ईद। किसी भी शहर में नहीं दिखा ईद का चाँद। चाँद देखने छतों पर पहुँचे अकीदतमंदों का उत्साह थमा। वहीं रोज़दारों को मिली एक और रोज़े की नियामत। कहीं से नहीं हुई चाँद की तस्दीक। अब कल दिखेगा चाँद। सोमवार को लॉक डाउन के माहौल में मनाई जाएगी ईद। मुसलमानों का कहना घरो में रहकर ही मनाएंगे ईद। इस ईद बरतेंगे ऐहतियात।
मौलाना ख़ालिद रशीद फिरंगीं महली, ईमाम ऐशबाग़ ईदगाह लखनऊ का ऐलान,सोमवार 25 मई को मनाई जाएगी ईद, जामा मस्जिद के शाही इमाम अहमद बुख़ारी का एलान।