पाण्डेय गेस्ट हाउस औरैया से कोरेन्टाइन हो रहे करीब 40 से अधिक लोग भागे
औरैया, शहर के पाण्डेय गेस्ट हाउस में रोक कर कोरेन्टाइन हो रहे करीब 40 से अधिक लोग गेस्ट हाउस से निकल कर भागे।पुलिस ने भागे लोगों को पकड़ने के लिये की घेरा बंदी। कोरन्टीन किये गए लोगों का आरोप- उन्हें समय से नहीं मिल रहा भोजन।पुलिस ने हाइवे पर हादी गैरेज के पास भाग रहे लोगों को घेरा । यदि आरोप सही तो यह स्थानीय प्रशासन के लिए शर्मनाक। कोरन्टीन किये गए लोगों को भोजन नहीं दे पा रहा प्रशासन। शुरू से यही शिकायत किन्तु कोई सुधार नहीं। आपदा प्रबंध प्राधिकरण कोष सहित शासन से मिले धन का क्या हुआ? शासन से कितना धन प्राप्त हुआ और किस तहसील में कितना खर्च हुआ इसका ब्यौरा भी होना चाहिए सार्वजनिक।