प्रदेश के 68 जिलों से 3266 कोरोना संक्रमित - अमित मोहन प्रसाद
अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश के 62 जनपदों में 1800 मामले एक्टिव हैं। उन्होंने बताया कि अब तक 1399 मरीज पूरी तरह से उपचारित हो चुके हैं। अब तक प्रदेश के 68 जिलों से 3266 कोरोना पाॅजिटिव के मामले सामने आए हैं। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर कोरोना मरीजों की रिकवरी दर लगभग 30 प्रतिशत है, जबकि उत्तर प्रदेश में यह दर लगभग 43 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि कल 334 पूल टेस्ट किये गये, जिनमें 25 पूल पाॅजिटिव पाये गये। 1864 लोगों को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है तथा 8,722 लोगों को फैसिलिटी क्वारेंटाइन में रखा गया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में कोरोना टेस्टिंग लैब की संख्या बढ़कर 26 हो गयी है। उन्होंने बताया कि निजी एवं सरकारी लैब में की गई जांचों को मिलाकर प्रदेश में अब तक 1,24,791 कोरोना के टेस्ट किये जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में एल-1, एल-2 एवं एल-3 अस्पतालों में कुल 53,459 बेड की व्यवस्था सुनिश्चित कर ली गयी है, जिसमें राजकीय, निजी मेडिकल कालेजों में 24,266 बेड तथा सरकारी चिकित्सालयों में 29,193 बेड उपलब्ध है।