प्रदेश की कोविड -19 टेस्टिंग क्षमता 10 हजार टेस्ट प्रतिदिन पहुंचायें


उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह एवं सूचना ने बताया कि मुख्यमंत्री जी ने कहा है कि टेस्टिंग क्षमता को 10 हजार टेस्ट प्रतिदिन पहुंचाने के साथ-साथ शीघ्रता से टेस्टिंग परिणाम प्राप्त करने के लिए ट्रू-नेट मशीन जैसे उपकरणों का शीघ्रता से प्रोक्योरमेंट किया जाए। श्री अवस्थी ने बताया कि कल 8 हजार से अधिक सैम्पल की जांच की गई शीघ्र ही मुख्यमंत्री जी के 10 हजार टेस्ट प्रतिदिन के लक्ष्य को प्राप्त कर लिया जायेगा। उन्होंने बताया कि बीआरडी मेडिकल काॅलेज गोरखपुर में लेवल-3 की नई टेस्टिंग लैब निर्माण का कार्य एल एण्ड टी के सहयोग से प्रारम्भ हो गया है। उन्होंने बताया कि इस माह के अन्त तक एल-1, एल-2 तथा एल-3 कोविड चिकित्सालयों में बेड की संख्या को बढ़ाकर कुल 01 लाख किये जाने के निर्देश दिए गये हैं। 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ब्राह्मण वंशावली

मिर्च की फसल में पत्ती मरोड़ रोग व निदान

ब्रिटिश काल में भारत में किसानों की दशा