प्रदेश में  1759 लोग  हुए कोरोना मुक्त  - श्री अमित मोहन प्रसाद


प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य  ने बताया कि प्रदेश के 66 जनपदों में 1774 मामले एक्टिव हैं। उन्होंने बताया कि अब तक 1759 मरीज पूरी तरह से उपचारित हो चुके हैं। अब तक प्रदेश के 74 जिलों से 3614 कोरोना पाॅजिटिव के मामले सामने आए हैं। उन्होंने बताया कि कल 289 पूल टेस्टिंग मेें 1445 सैम्पल टेस्ट किये गयेे, जिसमें 32 पूल पाॅजीटिव पाये गये। प्रदेश में चिकित्सा विभाग की 70,129 सर्विलांस टीमों के माध्यम से लगभग 58.53 लाख घरों के सर्वेक्षण में 2.90 करोड़ लोगों का सर्वे कर लक्षण के आधार पर सैम्पलिंग की गई है। उन्होंने बताया कि आरोग्य सेतु अलर्ट जनरेट होने पर 2722 लोगों को कन्ट्रोल रूम से काॅल किया गया और पाॅजीटिव पाये गये 10 लोगों का उपचार किया जा रहा है


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ब्राह्मण वंशावली

मिर्च की फसल में पत्ती मरोड़ रोग व निदान

ब्रिटिश काल में भारत में किसानों की दशा