प्रदेश में 5805 क्रय केन्द्रों के माध्यम से लगभग 179.86 लाख कुन्तल गेहूँ की खरीद
उत्तर प्रदेश में स्थापित 5805 क्रय केन्द्रों के माध्यम से लगभग 179.86 लाख कुन्तल गेहूँ की खरीद की जा चुकी है। प्रदेश में सरकारी तथा स्वैच्छिक कम्यूनिटी किचन के माध्यम से 11,14,942 लोगों को फूड पैकेट्स वितरित किये गये हैं। डोर-स्टेप-डिलीवरी व्यवस्था के अन्तर्गत 24,067 किराना स्टोर क्रियाशील हैं, जिनके माध्यम से 52,451 डिलीवरी मैन आवश्यक सामग्री निरंतर पहुंचा रहे हैं। फल एवं सब्जी वितरण व्यवस्था के अन्तर्गत कुल 44,428 वाहनों की व्यवस्था की गयी है। इसी क्रम में कुल 53.96 लाख लीटर दूध उपार्जन के सापेक्ष 34.86 लाख लीटर दूध का वितरण 21,538 डिलीवरी वैन के माध्यम से किया गया है।