सभी तरह की मदिरा की ई-लाटरी की संशोधित समय-सारिणी निर्धारित
देशी मदिरा, विदेशी मदिरा, बीयर एवं भांग की फुटकर दुकानों सहित माडल शाप्स की ई-लाटरी के द्वितीय चरण हेतु कार्यालय की विज्ञप्ति संख्या 30332/दस-लाइसेंस-367/सुझाव आबकारी नीति/9020-21 दिनांक 14.02.2020 मे द्वितीय चरण की ई-लाटरी को संशोधित समय-सारिणी निर्धारित की गयी है।
यह जानकारी आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश ने दी है। उन्होंने बताया कि द्वितीय चरण में ऑ नलाइन आवेदन 20.05.2020 को सायं 05 बजे तक तथा द्वितीय चरण की ई-लाटरी 21.05.2020 को अपराह्न 03 बजे से समाप्ति तक जिलाधिकारी द्वारा निर्धारित स्थल पर की गयी है।