सरकार ने जनधन खातों में भेजा मई की किश्त 


केंद्र सरकार प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज के तहत जनधन महिला खाताधारकों के खाते में  मई महीने की किश्त के रुप में पांच सौ रुपये की धनराशि भेज रही है । सभी लाभार्थियों को अवगत कराना है कि यह पैसा पूरे तौर पर सुरक्षित है और 12 मई के बाद  कभी भी सुविधानुसार निकाला जा सकता है।खाताधारक इसे एटीएम से भी निकाल सकते है।11 मई तक के लिए सुविधा की दृष्टि से इस प्रकार की व्यवस्था की गई है। जिन जनधन महिला लाभार्थियों के बैंक खाते का आखिरी नं. 0 और 1 है वो 4 मई को , 2 और 3 है तो पांच मई को , 4 और 5 होने पर छह मई को, 6 और 7 होने पर आठ मई को तथा 8 व 9 होने पर ग्यारह मई को पैसे निकाले जा सकेंगे।
12 मई से किसी भी नं. के खाताधारक किसी भी दिन पैसा निकाल सकेंगे। जनधनखाता के लाभार्थियों से यह भी अपेक्षा की जाती है कि वे धन निकासी के समय सामाजिक दूरी का पूरी तरह से ध्यान रखेंगे और चेहरे को मास्क अथवा दुपट्टे से ढके रहेंगे 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ब्राह्मण वंशावली

मिर्च की फसल में पत्ती मरोड़ रोग व निदान

ब्रिटिश काल में भारत में किसानों की दशा