उत्तर प्रदेश में 28 मई तक नहीं मिलेंगी गर्मी और लू राहत
मौसम विभाग के अनुसार 28 मई तक लू और गर्म हवाओं का कहर जारी रहेगा उसके बाद बारिश की सम्भावना । मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले पांच दिन बहुत भारी पड़ेंगे। तापमान 45 डिग्री से कम होने की उम्मीद नहीं है।साथ में तेज गर्म हवाओं(लू) के थपेड़े भी चलेंगे।राजस्थान की ओर से धूल भरी हवाएं भी आएंगी।यह आंखों के लिए खतरनाक हो सकती हैं। लिहाजा बहुत जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलें।अधिकतर काम सुबह निपटाना ठीक रहेगा। अन्यथा शाम पांच से सात बजे के बीच ही जरूरी काम से बाहर निकलें। 29 मई से मौसम हो सकती है बारिश ।