उत्तर प्रदेश में एक दिन में रिकॉर्ड 158 संक्रमित कुल संख्या 2,645 हुई

 


आगरा में सर्वाधिक पाॅजिटिव, कानपुर दूसरे व लखनऊ तीसरे नंबर पर



     लखनऊ, प्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण की रफ्तार अभी कम नहीं हुई है। रविवार ऐसा दिन रहा जब एक ही दिन में रिकॉर्ड 158 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं और तीन लोगों की मौत हो गई है। इनमें मेरठ, मथुरा और कानपुर के एक-एक शामिल हैं। राज्य में कुल संक्रमित लोगों का आंकड़ा 2, 645 पहुंच गया है, जबकि 49 लोगों अभी तक इसके शिकार हो चुके हैं। इनमें तब्लीगी जमात और उनके संपर्क में आए कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,138 है। 
         प्रदेश के आगरा में सर्वाधिक 596 कोरोना संक्रमित लोग हैं और दूसरे नंबर पर अब कानपुर में 256 संक्रमित लोग हैं। तीसरे नंबर पर 241 संक्रमित लोगों के साथ लखनऊ है। इस बीच राहत देने वाली बात यह है कि रविवार को 56 संक्रमित लोग ठीक हो गए हैं। अब तक राज्य में 754 संक्रमित लोग अब ठीकहो चुके हैं, उन्हे अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। अब तक कोरोना वायरस 64 जिलों में अपने पैर पसार चुका है। राज्य सरकार ने आठ जिलों को संक्रमण मुक्त घोषित किया था, लेकिन बाराबंकी में फिर संक्रमित सामने आया है। ऐसे में अब 57 जिलों में कोरोना पॉजिटिव मरीज हैं।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मिर्च की फसल में पत्ती मरोड़ रोग व निदान

ब्राह्मण वंशावली

ब्रिटिश काल में भारत में किसानों की दशा