विशाखापट्टनम,जहरीली गैस का रिसाव
8 लोगों की अब तक मौत, 20 की हालत गंभीर
विशाखापट्टनम-बड़ा गैस हादसा- एक फैक्ट्री में जहरीली गैस के रिसाव से 1000 से ज्यादा लोग प्रभावित, एक बच्चे सहित तीन लोगों की मौत, 3 किलोमीटर के रेडियस में गांव को खाली कराया जा रहा है, उल्टी, जलन, सांस लेने में तकलीफ हो रही है जहां-तहां लोग बेहोश पड़े हुए हैं। 8 लोगों की अब तक मौत, 20 की हालत गंभीर, सौ से ज्यादा लोग अस्पताल में भर्ती। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि लोगों की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करता हूं। एनडीआरएफ, पुलिस, फायरकर्मी मौके पर। गैस रिसाव रात करीब साढ़े 3 बजे शुरू हुआ, लोग घरों में सो रहे थे। आसपास के गांव खाली कराए जा रहे हैं। लोग सड़कों पर तड़प रहे हैं, उनके मुंह से झाग निकल रहा है। अनेक पशु सड़क पर बेहोश पड़े हैं।
पुलिस कमिश्नर के अनुसार गैस का लीक होना बंद हो गया है। नजदीक के गांवों को खाली करा दिया गया है,गैस लीक की वजह से करीब 2000 लोग प्रभावित हैं, करीब 1000 लोग अस्पताल में भर्ती है, कुछ देर में मुख्यमंत्री विशाखापत्तनम पहुंचने वाले हैं। करीब 80 लोग वेंटिलेटर पर है।