बाबा रामदेव को कोरोना की दवाई बनाने पर उत्तराखंड आयुष विभाग दिया नोटिस

बाबा रामदेव के द्वारा पत्रकार वार्ता आयोजित कर कल  कोविड-19 की दवा बनाने का दावा किया गया था जिसके बाद  उत्तराखंड आयुष मंत्री हरक सिंह रावत  की  इस दवाई को लेकर प्रतिक्रिया आई है  आयुष मंत्री ने कहा है कि पतंजलि योग पीठ को हमने केवल इम्युनिटी बूस्टर की दवाई बनाने का लाइसेन्स दिया है ऐसे में वो इसे कोरोना की दवाई क्यों कह रहे हैं वो ही जाने उनके अनुसार क्लिनिकल टेस्ट उन्होंने दूसरे राज्य में किया हो और उसकी अनुमति ली हो मैं कह नही सकता लेकिन उत्तराखंड में उन्होंने क्लिनिकल टेस्ट की अनुमति नही ली  है मंत्री ने कहा की विभाग ने पतंजलि को नोटिस भेजा है वही आयुष मंत्रालय ने हमसे भी जो जानकारी मांगी थी उसे भी वो भेजी गई है


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मिर्च की फसल में पत्ती मरोड़ रोग व निदान

ब्राह्मण वंशावली

ब्रिटिश काल में भारत में किसानों की दशा