चिनहट केमिकल ब्लास्ट में बड़ा खुलासा, सच जानकर अधिकारी भी हैरान
उत्तर प्रदेश चिनहट केमिकल फैक्टरी में ब्लास्ट मामले में बड़ा खुलासा, सच जानकर अधिकारी भी हैरान , लखनऊ के चिनहट के उतरधौना में बीती रात केमिकल फैक्ट्री में विस्फोट का कारण ब्वॉयलर का फटना नहीं था बल्कि यह जानलेवा धमाका दो रसायनों के मिलान में हुई गड़बड़ी के कारण हुआ था। यह जानकारी एडीएम टीजी वीबी मिश्रा की अगुवाई में गठित जांच टीम की शुरूआती जांच में सामने आई है। हादसे के कारण व जिम्मेदारों पर कार्रवाई तय करने को जांच टीम 48 घंटे में अपनी रिपोर्ट डीएम को सौंपेगी।