इस हफ्ते हो सकती वर्षा


भारत मौसम विज्ञान-विभाग के मौसम पूर्वानुमान के अनुसार इस सप्ताह में बलरामपुर तथा आस पास के जिलों में मध्यम से घने बादल रहने के साथ ही 03-05 जून को मध्यम से भारी वर्षा होनइस की संभावना है। आगामी दिनों में ज्यादातर पूर्वी हवाएं सामान्य गति (06-13 किमी/घंटा) की रफ्तार से चलने की संभावना है। अधिकतम तापमान 32-38℃ के मध्य व न्यूनतम तापमान 22-26℃ के मध्य रहेगा। अधिकतम व न्यूनतम आर्द्रता 50-80% के बीच रहेगी।
#सामान्य_सलाह: वैश्विक कोरोना महामारी के संक्रमण से बचाव हेतु सभी किसान कृषि संबंधी कार्यों में भी एक-दूसरे के बीच 1-2 मीटर की दूरी बनाए रखें, मुँह को ढ़कने के लिए मास्क व गमछे का प्रयोग जरूर करें तथा हाथों को निरंतर साबुन या सैनिटाइजर से साफ करते रहे।
धान:
* धान की नर्सरी के लिए खेत की तैयारी करें।
* धान की नर्सरी डालने से पूर्व बीज का शोधन अवश्य करें।
* जिन किसानों को धान की नर्सरी डालनी है वे अभी 2-3 दिन रुककर नर्सरी डालें।
गन्ना: गन्ने की फसल में गुड़ाई करें।
* मौसम साफ रहने पर गन्ने की फसल में खरपतवारों की रोकथाम के लिए 2,4-D @400 ग्राम प्रति एकड़ या सेंकोर (मेट्रीबुजिन) @100 ग्राम प्रति एकड़ की दर से प्रयोग करें।
* मौसम पूर्वानुमान में वर्षा को देखते हुए गन्ने की खड़ी फसल में सिंचाई कार्य टाल दें।
#विषयवस्तुविशेषज्ञ (कृषि मौसम विज्ञान): आगामी सप्ताह में आसमान में मध्यम से घने बादल छाए रहने के साथ ही मध्यम से भारी वर्षा भी होने की संभावना है। 
* मौसम पूर्वानुमान में वर्षा को देखते हुए किसान भाई सब्जियों वाली फसलों में सिंचाई कार्य टाल दें तथा जलनिकास की समुचित व्यवस्था करें।
* बसंतकालीन गन्ने की फसल में किसान भाई नत्रजन की एक-तिहाई मात्रा का टॉप ड्रेसिंग करें यदि अभी तक नहीं किया है।
* गन्ने में खरपतवारनाशी का छिड़काव पैकेट पर बताई गई संस्तुत मात्रा व कृषि वैज्ञानिक द्वारा दिए गए सुझाव या परामर्श के अनुसार ही मौसम साफ रहने पर ही करें तथा बादल व वर्षा होने की स्थिति में छिड़काव टाल दें। 
 कृषि अभियांत्रिकी
* ग्रीष्मकालीन गहरी जुताई आवश्यक है अतः इसके लिए मोल्ड बोल्ड हल, डिस्क हैरो व रिवर्सेबल मोल्ड बोल्ड हल का प्रयोग करें।
मृदा विज्ञान
 अपने खेत में आने वाले सभी प्रकार के पुवाल, घास (खरपतवार), घर का झाड़न एवं पशुओं के गोबर को जलाएं नहीं बल्कि इक्कठा करके पेड़ों की छाया में या नाडेप के गड्ढे में डालकर कम्पोस्ट खाद बनाएं। किसान भाई तालाब की मिट्टी का रासायनिक विश्लेशण करायें। यदि सम्भव हो तो पानी की भी जांच  करायें। अवांछनीय मछलियों को निकाल दें (१ मी. पानी की गहराई वाले तालाब में २५ कुन्तल महुआ की खली डालकर बार बार जाल चलाकर तालाबों से जलीय कीटों व खरपतवारों की सफाई सुनिश्चित करें।
सब्जी: 
• किसान भाई इस माह में टमाटर, बैंगन, अदरक, खीरा, ककड़ी, करेला, लौकी, कद्दू, आदि की बुवाई का कार्य करें।
विशेष 
◆ कृषि संबंधी सभी कार्यों चाहे वह खेत में हो या विपणन संबंधी कार्यों में सामाजिक दूरी (social distancing) का खास खयाल रखें, मुँह पर मास्क का प्रयोग जरूर करें तथा हाथों को निरंतर साबुन से धोते रहे।
◆ किसान भाई तम्बाकू, बीड़ी, सिगरेट, आदि फेफड़ों को नुकसान पहुँचाने वाले पदार्थों का सेवन न करें।
कृषि विज्ञान केन्द्र, पचपेड़वा बलरामपुर
आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, कुमारगंज अयोध्या


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ब्राह्मण वंशावली

मिर्च की फसल में पत्ती मरोड़ रोग व निदान

ब्रिटिश काल में भारत में किसानों की दशा