लखनऊ, ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के गऊघाट में बबलू नाम के व्यक्ति ने नदी में कूद कर की आत्महत्या। घरेलू क्लेश के कारण बबलू ने उठाया ये कदम। पुलिस ने बबलू को नदी से निकालकर इलाज के लिए ट्रामा भेजा, जहां 23 वर्षीय बबलू को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। बबलू निवासी शांति नगर ठाकुरगंज का रहने वाला है। थाना ठाकुरगंज क्षेत्र के गऊघाट चौकी के अंतर्गत का मामला।
लखनऊ गऊघाट में युवक कूदकर दी जान