5 अगस्त को प्रधानमंत्री 12.15 बजे चांदी के ईंट से रखेंगे राम जन्मभूमि की नींव


             राम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण के लिए 5 अगस्त को प्रधानमंत्री  अयोध्या पहुंचेंगे जहां काशी के वैदिक विद्वानों द्वारा विधि विधान पूर्वक पूजन पाठ के साथ चांदी की ईट नींव के लिए रखेंगे। जिसका वजन लगभग 40 किलो बताया जा रहा है।5 अगस्त से प्रारंभ हो रहे मंदिर निर्माण के कार्य को लेकर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने तैयारियां शुरू कर दी हैं मंदिर निर्माण के लिए रखी जाने वाली चांदी की ईट से रखी जाएगी जिसे पीएम मोदी विधि विधान पूर्वक पूजन अर्चन के बाद रखेंगे वही माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री  12:00 बजे श्री राम जन्मभूमि परिसर पहुंचेंगे जहां उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद होंगे इस दौरान काशी के विद्वान राम मंदिर निर्माण के गर्भ गृह स्थल पर भूमि पूजन कुछ संपन्न कराएंगे जिसके बाद आधारशिला रखी जाएगी।श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास ने राम मंदिर निर्माण के लिए 5 अगस्त को अयोध्या पहुंच रहे पीएम मोदी का स्वागत करते हुए कहा कि लगभग 40 किलो के चांदी की ईट से नींव रखी जायेगी। और भव्य दिव्य राम मंदिर का निर्माण होगा सभी संतो की इच्छा थी कि प्रधानमंत्री अयोध्या आये और मंदिर का निर्माण शुरू करें। वही महंत कमल नयन दास ने बताया कि काशी के पांच विद्वानों के द्वारा विधि विधान पूर्वक पूजन अर्चन कर भूमि पूजन का कार्य संपन्न होगा और 12:15 पर पीएम नरेंद्र मोदी आधारशिला रखेंगे। जिसके बाद भव्य मंदिर का निर्माण कार्य शुरू होगा।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मिर्च की फसल में पत्ती मरोड़ रोग व निदान

ब्राह्मण वंशावली

ब्रिटिश काल में भारत में किसानों की दशा