लखनऊ की किराना मण्डी एवं फुटकर दुकाने नौ से सोलह जुलाई तक रहेगी बन्द

 


किराना मंडी में कोरोना महामारी के बढ़ते प्रभाव से बचने के लिए लखनऊ किराना कमेटी ने यह निर्णय लिया।किराना कमेटी 17 को बाजार खुलने से पहले भी एक बार फिर स्थितियों की समीक्षा करेगी। यहियागंज व्यापार मंडल के अध्यक्ष अमरनाथ मिश्र ने बताया कि महामारी से बचने के लिए व्यापारियों ने ‘सेल्फ क्वारंटीन होने का निर्णय लिया है। क्योंकि प्रशासन भी लगातार यही कह रहा है कि ‘आप सुरक्षित परिवार सुरक्षित की सोच पर आगे चलना होगा।संगठन के महामंत्री श्रीनिवास अग्रवाल ने बताया कि कोरोना महामारी की चेन को तोड़ने के लिए थोक बाजार को पूरी तरह से बंद करना जरूरी हो गया था। 


ऐसे में गुरुवार से किराना की थोक बाजार और किराना कमेटी में शामिल सभी कारोबारी अपनी दुकानें 16 जुलाई तक बंद रखेंगे। इस दौरान किसी तरह के माल की लोडिंग-अनलोडिंग नहीं की जाएगी। मालूम रहे कि यहियागंज में सुभाष मार्ग की थोक किराना बाजार में एक कारोबारी कोरोना पाजीटिव मिला था। इसकी खबर से बाजार में हड़कंप मचा हुआ है। इसके बाद मंगलवार को लखनऊ किराना कमेटी ने एक आपातकालीन बैठक की यह फैसला लिया गया।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मिर्च की फसल में पत्ती मरोड़ रोग व निदान

ब्राह्मण वंशावली

ब्रिटिश काल में भारत में किसानों की दशा