माह अगस्त में खुल सकते हैं सिनेमाघर!


* कोरोना महामारी के चलते देश भर में बंद पड़े सिनेमा हॉल जल्‍द ही फिर से खुल सकते हैं। 


* सूचना एवं प्रसारण मंत्रायल ने गृह मंत्रालय से अगस्त से सिनेमाघरों को खोलने की सिफारिश की है. मंत्रालय के सचिव अमित खरे ने कहा कि गृह मंत्रालय के सचिव अजय भल्ला इस पर अंतिम फैसला लेंगे। 


 सिनेमाघर खोलने का फॉर्मूला
* खरे ने कहा कि उन्होंने 1 अगस्त से या 31 अगस्त के आसपास सिनेमाघरों को दोबारा से खोलने की सिफारिश की है. इसके लिए सोशल डिस्टेसिंग के नियम और पहली पंक्ति में अल्टरनेट सीट और अगली पंक्ति खाली रखने का फॉर्मूला भी दिया गया है। 


* सिनेमाघरों के मालिक भी इस बैठक के दौरान मौजूद थे. उन्‍होंने सरकार के इस फार्मूले का यह कहते हुए विरोध किया है कि इससे ऑडिटोरियम की 25 प्रतिशत क्षमता ही रहेगी। 


*बता दें, कि सिनेमाघरों के बंद रहने की वजह से अमिताभ बच्चन और आयु्ष्मान खुराना स्टारर 'गुलाबो सिताबो' और सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ हुई।  


* इसके चलते कई बड़ी फिल्मों ने ओटीटी प्लेटफॉर्म की तरफ रुख़ किया है. जिससे लाखों लोगों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा हैं। 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ब्राह्मण वंशावली

मिर्च की फसल में पत्ती मरोड़ रोग व निदान

ब्रिटिश काल में भारत में किसानों की दशा