स्वतंत्रता दिवस पर लखनऊ की यातायात व्यवस्था

स्वतंत्रता दिवस समारोह-2020 के अवसर पर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आयोजित होने वाले विविध कार्यक्रमों के दृष्टिगत् आवश्कतानुसार यातायात का डायवर्जन निम्न प्रकार किया जायेगाः-


(1) विधानसभा पर झण्डा रोहण हेतु दिनांक 14-08-2020 को प्रातः 07.00 बजे से फुलड्रेस रिहर्सल एवं दिनांक 15-08-2020 को समयः 07.00 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक डायवर्जन निम्नानुसार होगा:-


1-विधान भवन पर झण्डारोहण के समय विधानसभा मार्ग पर राॅयल होटल (बापू भवन) चैराहा तथा हजरतगंज (अटल चैक) चैराहा के मध्य वाहनों का आवागमन पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।


2-कानपुर रोड, चारबाग से आने वाले कामर्शियल/बडे़ वाहन के0के0सी0 तिराहा से लोको चैराहा, कैन्ट या हुसैनगंज चैराहे से कैसरबाग होते हुए अपने गन्तब्य को जा सकेगें। 


3-चारबाग से स्टेशन रोड गुरूगोविन्द सिंह मार्ग (राणा प्रताप) चैराहा से आने वाले छोटे वाहन हुसैनगंज चैराहा से मुड़कर कैसरबाग/सदर कैन्ट की तरफ जा सकेंगे। 


4-फैजाबाद रोड से निशातगंज होकर आने वाले बडे़/कामर्शियल वाहन संकल्प वाटिका से बायें बैकुण्ठधाम, पीएनटी, गाॅधीसेतु, गोल्फ क्लब, बंदरियाबाग, लालबत्ती, कैन्ट होकर जा सकेगें। 


5-निशातगंज/पीएनटी की ओर से आने वाले छोटे वाहन सिकन्दरबाग से हजरतगंज की ओर नहीं जा सकेगें बल्कि सहारागंज या दैनिक जागरण, 1090 चैराहा होकर अपने गन्तब्य को जा सकेगें। 


6-चिरैयाझील तिराहा से आने वाले छोटे वाहन सिकन्दरबाग से दैनिक जागरण चैराहा या संकल्प वाटिका ओवर ब्रिज, पीएनटी (बालू अड्डा), 1090 चोैराहा होकर अपने गन्तब्य को जा सकेंगे।


7-वीआईपी रोड/सुल्तानपुर रोड़ से आने वाले बडे़ व छोटे वाहन बंदरियाबाग चैराहे से डीएसओ, हजरतगंज चैराहा, विधान भवन मार्ग की ओर नहीं जा सकेगें बल्कि यह वाहन गोल्फ क्लब, गाॅंधी सेतु (1090) चैराहा या लालबत्ती चैराहा कैण्ट होकर अपने गन्तब्य को जा सकेगें।


 


(2) दिनांक 15-08-2020 को मुख्य मार्च पास्ट का मार्ग/डायवर्जन निम्नवत् रहेगाः- 


अपरान्ह 14.00 बजे से कालेज आफ फिजिकल एजूकेशन (क्रिश्चियन कालेज) प्रधानाचार्या के नेतृत्व मेें एक मार्च पास्ट निकाला जायेगा जो गोलागंज से कैसरबाग बस अड्डा चैराहा से बांए चकबस्त चैराहा, कलेक्ट्रेट के सामने से टेलीफोन एक्सचेंज (स्वास्थ्य भवन) चैराहा से सीधे सीडीआरआई तिराहा से बांए कमिश्नर कार्यालय मोड़, परिवहन मुख्यालय के सामने से शहीद स्मारक पर समाप्त होगा। जिसमें पुलिस, पी0ए0सी0 एन0सी0सी0, होमगार्ड, स्कूल के बच्चे तथा बैंड, नागरिक सुरक्षा संगठन के सदस्य, फायर ब्रिगेड की गाड़ियाॅ तथा माउण्टेड पुलिस आदि भी सम्मिलित होगी जिस पर समय 13.30 बजे से आवश्यकतानुसार डायवर्जन किया जायेगाः-


1-सिटी स्टेशन की ओर से आने वाला यातायात गोलागंज तिराहा से बलरामपुर ढाल/चारबत्ती चैराहा की ओर नहीं जा सकेगा। यह यातायात पुलिस आफिस, इन्दिरागाॅधी नक्षत्रशाला, डालीगंज पुल होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा।


2-रेजीडेन्सी तिराहा (शहीद स्मारक) की ओर से आने वाला यातायात बलरामपुर ढाल चैराहा से गोलागंज/कैसरबाग बस स्टैण्ड चैराहा की ओर नहीं जा सकेगा बल्कि यह यातायात शहीद स्मारक, डालीगंज पुल से बांये चकबस्त चैराहा से अपने गन्तव्य को जा सकेगा।


3-अमीनाबाद की ओर से आने वाला यातायात गुईन रोड चैराहा से कैसरबाग बस अड्डा चैराहा की ओर नहीं आ सकेगा। यह यातायात गुईन रोड चैराहा से बांये नजीराबाद, अमीनाबाद होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा।


4-सी0डी0आर0आई0, टेलीफोन एक्सचेन्ज (स्वास्थ्य भवन) चैराहा से आने वाला यातायात चकबस्त चैराहा से कैसरबाग बस अड्डा की ओर नहीं जा सकेगा बल्कि यह यातायात सीडीआरआई तिराहे से परिवर्तन चैक, सुभाष चैराहा, मकबरा रोड़, बारादरी कैसरबाग होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा।


5-कैण्ट रोड, बी.एन.रोड, लाटूश रोड की ओर से आने वाला यातायात कैसरबाग अशोक लाट से कैसरबाग बस अड्डा की ओर नहीं जा सकेगा। यह यातायात नजीराबाद रोड, लाटूश रोड, बारादरी, परिवर्तन चैक, सुभाष चैराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा।


6-बलरामपुर ढाल (सीएमओ कार्यालय) चैराहे की तरफ से आने वाला यातायात बलरामपुर हाॅस्पिटल चैराहा या चकबस्त चैराहा की ओर नहीं जा सकेगा बल्कि यह यातायात शहीद स्मारक डालीगंज पुल, इक्का तांगा स्टैण्ड चैराहा, नदवा बंधा रोड़ होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा।


7-क्लार्क अवध तिराहे से सीडीआरआई, शहीद स्मारक या स्वास्थ्य भवन, कैसरबाग बस अड्डे चैराहे की ओर नहीं जा सकेगा बल्कि यह यातायात सुभाष चैराहा, हनुमान सेतु नदवा बंधा रोड़ या बारादरी, कैसरबाग अशोक लाट चैराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।


8-कैसरबाग बस अड्डा चैराहे से कलेक्ट्रेट, टेलीफोन एक्सचेन्ज (स्वास्थ्य भवन) चैराहा से सी.डी.आर.आई. तिराहा की ओर नहीं जा सकेगा। यह यातायात कैसरबाग अशोक लाट, बारादरी, परिवर्तन चैक, सुभाष चैराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा।


9-चैक की ओर से आने वाला यातायात शहीद स्मारक तिराहा, सी.डी.आर.आई. तिराहा की ओर नहीं जा सकेगा। यह यातायात डालीगंज पुल से नक्षत्रशाला, पुलिस आफिस, सिटी स्टेशन तिराहा या डालीगंज इक्का तांगा स्टैण्ड, नदवा बंधा रोड़, आईटी0 चैराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा।


नोट-सामान्य यातायात हेतु प्रदान डायवर्जन मार्ग के अतिरिाक्त यदि किसी जन-समान्य की चिकीत्सकीय अपरिहार्यता की स्थिति में वैकल्पिक मार्ग के आभाव में प्रतिबन्धित मार्ग पर भी एम्बुलेन्स, स्कूली वाहन, शव वाहन इत्यादि को ट्रैफिक पुलिस/स्थानीय पुलिस द्वारा वीआईपी कार्यक्रम के दौरान अनुमन्य रहेगा। इसके लिए ट्रैफिक कन्ट्रोल नंम्बर-0522 2482001, 7311190195, 9454405155 पर सम्पर्क किया जा सकता है। अप्पर पुलिस उपायुक्त यातायात प्रथम लखनऊ


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ब्राह्मण वंशावली

मिर्च की फसल में पत्ती मरोड़ रोग व निदान

ब्रिटिश काल में भारत में किसानों की दशा