बिजली का बिल देख किसान को पड़ा अटैक, मौत


जनपद औरैया  के अछल्दा में कर्ज में डूबे एक किसान को उस समय अटैक पड़ गया, जब उसे किसी ने नलकूप का 1.90 लाख रुपये के बिजली का बकाया बिल लाकर दे दिया। दिल देखते ही उसे हार्टअटैक पड़ा और मौत हो गई। 
औरैया जिले के ग्राम गांसीपुर निवासी कांशीराम (50) के चार बीघा खेत हैं। उसके तीन पुत्र व तीन पुत्रियां हैं। उसने खेत में नलकूप लगवा रखा था। इसके बिल में गाड़ी आ गई और ठीक कराने के लिए दौड़ता रहा लेकिन बिल ठीक नहीं हुआ। इसी बीच बिजली का बिल बढ़कर लगभग डेढ़ लाख से ऊपर हो गया और वह चुका न पाने के कारण 2018 में कनेक्शन काट दिया था। बेटे सचिन का कहना है कि बिल की चिंता में मानसिक तनाव में बृहस्पतिवार को हार्ड अटैक आया और मौत हो गई। हालांकि मौत के बाद जेई प्रदीप कुमार ने मीडिया को बताया कि उपभोक्ता का कनेक्शन 2018 में 1 लाख 27 हजार बिल जमा न होने के चलते काटा गया था। इसके CV से बिल बढ़कर 1 लाख 90 हजार हो गया था।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मिर्च की फसल में पत्ती मरोड़ रोग व निदान

ब्राह्मण वंशावली

ब्रिटिश काल में भारत में किसानों की दशा