धान न बिकने से पत्रकार ने की आत्महत्या
लखीमपुर खीरी। धान न बिकने पर पत्रकार ने किया सुसाइड। मोहम्मदी कोतवाली के शंकपुर चौराहे का मामला।पत्रकार डीके शुक्ला ने की आत्महत्या, फेसबुक पर पिछले कई दिनों से लिख रहे थे दर्द। विधायक और सांसद पर भी फेसबुक पर लिखे थे कमेंट। धान न बिक पाने की वजह से आहत थे।