कोआपरेटिव बैंक लि0 के खाताधारकों पर लगा प्रतिबन्ध समाप्त



 


भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा उ0प्र0 सचिवालय स्थित यू0पी0 सिविल सेके्रटिएट प्राइमरी कोआपरेटिव बैंक लि0 के खाताधारकों को बड़ी राहत देते हुये सितम्बर, 2018 से लगे प्रतिबन्ध को समाप्त करते हुये बैंक में वित्तीय लेन-देन प्रारम्भ करने की अनुमति प्रदान कर दी है एवं बैंक प्रबन्धन को निर्देश दिया है कि वह छः सप्ताह के अन्दर बैंक के उत्थान की योजना प्रस्तुत करे। आर0बी0आई0 ने लोन दिये जाने पर प्रतिबन्ध रखा है जबकि बैंक के खाताधारक बैंक के अपनी जमा धनराशि बिना किसी व्यवधान के निकाल सकते है। फिक्स्ड डिपाजिट की धनराशि का भुगतान अवधि पूरा होने पर किया जा सकेगा। अवधि से पूर्व फिक्स्ड डिपाजिट का भुगतान नहीं हो सकेगा। यह जानकारी उत्तर प्रदेश सचिवालय कोआपरेटिव बैंक बचाव संघर्ष समिति के अध्यक्ष श्री अर्जुन देव भारती ने आज एक पत्र के माध्यम से दी है। उन्होंने बताया कि  संघर्ष समिति द्वारा सचिवालय कोआपरेटिव बैंक में लेन देन की प्रक्रिया प्रारम्भ किये जाने पर मा0 मुख्यमंत्री जी का आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया गया है। संघर्ष समिति द्वारा कहा गया है कि उनके एक प्रतिनिधि मण्डल ने 09 जनवरी, 2019 को मा0 मुख्यमंत्री से भेंटकर उन्हे सम्पूर्ण स्थिति से अवगत कराया था एवं बैंक में वित्तीय संचालन शुरू कराने का अनुरोध किया गया था। उन्होेंने बताया कि उ0प्र0 सचिवालय को-आपरेटिव बैंक में व्याप्त अनियमितताओं एवं आर्थिक घोटाले के कारण भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा सितम्बर, 2018 में खाताधारकों के वित्तीय लेन-देन पर प्रतिबन्ध लगा दिया गया था। जिस कारण सचिवालय के हजारों खाताधारकों का करोड़ों रूपया फंस गया। सचिवालय कर्मियों की समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुये को-आपरेटिव बैंक में वित्तीय लेन-देन शुरू कराने एवं अन्य प्रतिबन्ध हटाने हेतु उ0प्र0 सचिवालय को-आपरेटिव बैंक बचाओ संघर्ष समिति का गठन किया गया था।

     संघर्ष समिति ने आयुक्त एवं निबन्धक से भेंटकर अवगत कराया था कि प्रकरण की जाॅचकर बैंक का संचालन शुरू कराया जाए एवं इस आशय का ज्ञापन भी सौंपा  था। उ0प्र0 सचिवालय कोआपरेटिव लेन-देन प्रारम्भ होने पर खुशी की लहर है एवं हजारों खाताधारकों के जमाधन की निकासी का मार्ग प्रशस्त होने पर सचिवालय कार्मिकों ने संघर्ष समिति के सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित किया है एवं बैक मेें वित्तीय लेन-देन का संचालन कराने हेतु किये गये प्रयासोें की सराहना की।
        समिति के अध्यक्ष अर्जुन देव भारती, वरिष्ठ उपाध्यक्ष इच्छाराम यादव एवं राजेश कुमार मौर्य, महासचिव कुॅ अभय रंजन सिंह, संगठन सचिव राजेन्द्र कुमार, संयुक्त सचिव पूरन लाल, संजय कुमार यादव, संयुक्त सचिव, तथा सुनील कुमार मिश्र तथा सदस्य कार्य कारिणी सुरेन्द्र कुमार मौर्य, पहल सिंह, चित्रगुप्त, ओम प्रकाश, संजेश कुमार यादव, यशपाल सिंह एवं जगदीश ने भी मा0 मुख्यमंत्री जी एवं मा0 सहकारिता मंत्री जी तथा आयुक्त एवं निबन्धक सहकारिता को धन्यवाद दिया है। 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ब्राह्मण वंशावली

मिर्च की फसल में पत्ती मरोड़ रोग व निदान

ब्रिटिश काल में भारत में किसानों की दशा