छत गिरने से 10 लोगों के मरने की आशंका
गाजियाबाद के मुरादनगर में बारिश से छत गिरने से 10 लोगों की मौत होने की आशंका । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डीएम व एसएसपी को तत्काल मौके पर पहुंचने और हर संभव मदद किए जाने के दिए निर्देश। शमशान घाट पर अंतिम संस्कार के लिए पहुंचे थे लोग। 3 शव निकाले गए, एनडीआरएफ की टीम एवं पुलिस राहत कार्य में जुटी।मुख्यमंत्री ने जनपद गाजियाबाद के मुरादनगर में छत गिरने की घटना में लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया ।हादसे में मृतकों के आश्रितों को 02-02 लाख रु0 की आर्थिक सहायता प्रदान करने के निर्देश,मण्डलायुक्त, मेरठ एवं ए0डी0जी0, मेरठ जोन को घटना के सम्बन्ध में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश।