12 केंद्रों पर किया जाएगा कोविड वैक्सीनेशन ड्राई रन

 

कोविड वैक्सीनेशन के मद्देनजर 12 केंद्रों पर कल किया जाएगा ड्राई रन।  ड्राई रन के लिए जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन व चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को बनाया गया नोडल।  ज़िलाधिकारी के निर्देश सभी व्यवस्थाओं को पहले से किया जाए सुनिश्चित, नोडल अधिकारी अपनी मौजूदगी में सकुशल सम्पन्न कराएंगे ड्राई रन

1) एस0जी0पी0जी0आई0 आर0सी0एच0-2 ओल्ड ओ0पी0डी0 

2) कलाम सेंटर के0जी0एम0यू0

3) आर0एम0एल0 चिकित्सालय परिसर एकेडमिक बिल्डिंग, लेक्चर हाल 

4) सहारा हास्पिटल मुख्य द्वार

5) एरा मेडिकल कालेज

6) लोकबंधु राजनारायण संयुक्त चिकित्सालय

7) मेदान्ता हास्पिटल

8) नगर समुदायिक केंद्र इींदरा नगर

9) समुदायिक स्वाथ्य केंद्र काकोरी

10) समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मलिहाबाद

11) समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र माल

12) राम सागर मिश्रा मेडिकल कालेज

प्रत्येक केंद्र पर 2 सेशन में ड्राई रन किया जाएगा। हर सेशन में 25-25 कर्मियों की ड्राई रन टीकाकरण का कार्य किया जाएगा।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ब्राह्मण वंशावली

मिर्च की फसल में पत्ती मरोड़ रोग व निदान

ब्रिटिश काल में भारत में किसानों की दशा