28 जनवरी से तीन पालियों में लखनऊ विश्वविद्यालय की परीक्षाएँ होगी शुरू

 


लखनऊ विश्वविद्यालय पहली बार परीक्षा तीन पालियों में आयोजित कराने जा रहा है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने रविवार को परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है। परीक्षाएं 28 जनवरी से शुरू होगी। कोरोना महामारी की वजह से इस साल भी परीक्षा ओएमआर पर बहुविकल्पीय सवाल आधारित होगी। विवि प्रवक्ता डॉ. दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि सेमेस्टर की स्नातक परीक्षाएं तीन पाली में कराई जा रही हैं। बीए तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा सुबह 9.00 से 10.30 बजे तक, बीकॉम तृतीय एवं पंचम सेमेस्टर की परीक्षा दोपहर 12.00 से 1.30 बजे तक, बीएससी तृतीय एवं पंचम सेमेस्टर तथा बीए पंचम की परीक्षाऐं दोपहर 3.00 बजे से 4.30 बजे तक होगी। परीक्षाओं का विस्तृत कार्यक्रम लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.lkouniv.ac.in पर उपलब्ध है।   

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मिर्च की फसल में पत्ती मरोड़ रोग व निदान

ब्राह्मण वंशावली

ब्रिटिश काल में भारत में किसानों की दशा