उत्तर प्रदेश कृषि विभाग ने किसानों को खरीफ में 43.17 लाख कुंतल एवं रबी में 182.76 लाख कुंतल बीज किये वितरित

उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री  के निर्देशन में कृषि विभाग किसानों को विभिन्न फसलों के गुणवत्तायुक्त बीज उपलब्ध करा रहा है। कृषि विभाग द्वारा अवगत कराया गया कि अब तक कुल 225.93 लाख कुंतल (खरीफ में 43.17 लाख कुंतल एवं रबी में 182.76 लाख कुंतल) बीजों का वितरण कराया गया।

कृषि विभाग से प्राप्त विस्तृत रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2020-21 के अन्तर्गत खरीफ 2020 में 8.35 लाख कुंतल प्रमाणित बीज एवं 2.42 लाख कुंतल संकर बीजो का वितरण कराया गया, जबकि रबी 2020-21 में माह नवम्बर, 2020 तक 35.95 लाख कुंतल बीजों का वितरण कराया जा चुका है। रबी 2019-20 में 50.84 लाख कुंतल बीजों का वितरण कराया गया। रबी 2018-19 में 49.27 लाख कुंतल का वितरण किया गया। खरीफ 2019 में 8.24 लाख कुंतल प्रमाणित बीज एवं 2.53 लाख कुंतल संकर बीजो का वितरण कराया गया।
इसी प्रकार खरीफ 2018 में 8.14 लाख कुंतल प्रमाणित बीज एवं 2.85 लाख कुंतल संकर बीज का वितरण कराया गया। खरीफ 2017 में 7.97 लाख कुंतल प्रमाणित बीज एवं 2.67 लाख कुंतल संकर बीज का वितरण कराया गया। रबी 2017-18 में 46.70 लाख कुंतल प्रमाणित बीज का वितरण कराया गया है। 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मिर्च की फसल में पत्ती मरोड़ रोग व निदान

ब्राह्मण वंशावली

ब्रिटिश काल में भारत में किसानों की दशा