लड़कियों को ब्लैकमेल कर मांगता था 5 से 20 हजार रुपये


 लड़कियों को ब्लैकमेल कर मांगता था 5 से 20 हजार रुपये, अकाउंट हैक कर करता था खेल, 10 हजार लड़कियों का डाटा मिला, साइबर क्राइम टीम की मदद से पुलिस ने पीजीआई इलाके से आठवीं फेल ऐसे शातिर को गिरफ्तार किया, जो छह साल से सैकड़ों युवतियों को ब्लैकमेल कर रहा था। वह लड़की बनकर सोशल मीडिया पर दोस्ती करता और फिर उनकी निजी चैटिंग व फोटो हैक कर लेता। बाद में इन्हें युवतियों को दिखाकर हर महीने पांच से 20 हजार रुपये वसूलता था। जालसाज के पास से 10 हजार युवतियां का डाटा मिला है , डीसीपी क्राइम पीके तिवारी के मुताबिक मूल रूप से शाहजहांपुर के मस्जिदगंज चौक निवासी विनीत मिश्रा ने लड़की के नाम से सोशल मीडिया पर आईडी बना रखी थी। वह फेसबुक और इंस्टाग्राम पर लड़कियों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजता।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ब्राह्मण वंशावली

मिर्च की फसल में पत्ती मरोड़ रोग व निदान

ब्रिटिश काल में भारत में किसानों की दशा