वसंत कुंज योजना के 678 अवांटियों के प्लॉट इधर से उधर


 लखनऊ विकास प्राधिकरण ने वसंत कुंज योजना का ले-आउट बदल दिया है। ऐसे में यहां के 678 अवांटियों के प्लॉट इधर से उधर हो गए हैं। इन सभी के प्लॉट नंबर भी बदल गए हैं। जल्दी ही एलडीए इन आवंटियों को नए प्लॉट के बारे में सूचना भेजेगा।एलडीए ने वसंत कुंज योजना में वर्ष 2005- 2006 में लाटरी से लोगों को प्लॉट आवंटित किया था। इसमें से तमाम लोगों को प्लॉट मिल गए लेकिन किसानों से विवाद के चलते 678 खरीदारों को उनके प्लॉट नहीं मिल पाए थे। एलडीए अब इन्हें दूसरी जगह प्लॉट देने जा रहा है। इसके लिए इस योजना का लेआउट बदला जा रहा है। लेआउट बदलकर नए प्लॉट खाली जगहों पर सृजित किए जा रहे हैं। इन लोगों को नई जगह पर प्लॉट दिया जाएगा। इससे उनके प्लॉट नंबर बदल जाएंगे। एलडीए सचिव पवन कुमार गंगवार ने आज सोमवार को इस संबंध में अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने दूसरी जगह प्लाट देने की मंजूरी भी दे दी। 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मिर्च की फसल में पत्ती मरोड़ रोग व निदान

ब्राह्मण वंशावली

ब्रिटिश काल में भारत में किसानों की दशा