प्रदेश में संक्रमण कम हो रहा है समाप्त नहीं



 उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव सूचना  ने  बताया कि प्रदेश में संक्रमण कम हो रहा है लेकिन अभी समाप्त नहीं हुआ है इसलिए आवश्यक है कि सभी लोग सावधानी बरतें, मास्क का निरन्तर उपयोग करें, हाथ धोते रहें, भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में जाने से बचे  तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। मा0 मुख्यमंत्री जी के निर्देशन में प्रदेश सरकार ने कोविड संक्रमण को नियंत्रित करने हेतु सर्विलांस का अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के अन्तर्गत प्रदेश सरकार ने हर परिवार तक स्वयं पहुंचकर उनका हालचाल जान रही है। यह पूरे देश में एक अनूठा प्रयास है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 02 करोड़ 42 लाख से अधिक कोरोना के टेस्ट किये जा चुके हैं जिनमें केवल आरटीपीसीआर से 01 करोड़ से अधिक टेस्ट किये गये हैं। इसके साथ ही लगभग 15 करोड़ 09 लाख लोगों तक स्वास्थ्य विभाग की टीमें पहुंचकर उनका हालचाल लिया है और जिनमंे कोविड-19 के लक्षण पाये गये हैं उनका टेस्ट कराया गया है। इस प्रकार 24 करोड़ की आबादी में से लगभग 17.50 करोड़ लोगों तक व्यक्तिगत रूप से पहुंचकर उनका हालचाल जाना गया है, या उनका टेस्ट हुआ है। संक्रमण कम होने से हाॅटस्पाॅट और कन्टेनमेंट जोन में कमी आयी है।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ब्राह्मण वंशावली

मिर्च की फसल में पत्ती मरोड़ रोग व निदान

ब्रिटिश काल में भारत में किसानों की दशा