पीएम आवास योजना की लॉटरी नौ फरवरी से


 एलडीए की प्रधानमंत्री आवास योजना में मकानों के लिए आवेदन करने वाले लोगों को फरवरी में मकान आवंटित हो जाएगा। सूडा की जांच में जो आवेदक सही मिले हैं उनकी लाटरी नौ से 12 फरवरी के बीच होगी। लॉटरी के बाद लोगों को 6 महीने में मकान का कब्जा भी मिल जाएगा। एलडीए ने 20 जुलाई से 31 अक्टूबर 2020 के बीच में प्रधानमंत्री आवास योजना के मकानों के लिए पंजीकरण कराया था। बसंत कुंज योजना में 2256 तथा इतने ही मकानों के लिए शारदा नगर विस्तार में भी पंजीकरण खोला गया था। इनके लिए करीब 6985 लोगों ने आवेदन किया था। एलडीए ने इनकी सूडा से जांच कराई। इसमें केवल 62 लोगों के आवेदन गलत पाए गए हैं। इनके आवेदन निरस्त कर दिए गए हैं। बाकी 6923 आवेदन सही मिले हैं। इन सभी को मकान लॉटरी से आवंटित किए जाएंगे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मिर्च की फसल में पत्ती मरोड़ रोग व निदान

ब्राह्मण वंशावली

ब्रिटिश काल में भारत में किसानों की दशा